दिघलबैंक प्रखंड के अंतर्गत जहां एक तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत सिंघीमारी पंचायत के सीमांत गांव के लोगों को दशकों बाद भी पक्की सड़क नसीब नहीं हुई है। सीमांत गांव के पलसा, बलवाडांगी, डाकूपाड़ा, बैधनाथ पलसा, मंदिरटोला गांव के लोगों गए पुलों पर रोज चलने को मजबूर और टूटे बिजली के खंबों से बनाये गए पुलों पर रोज चलने को मजबूर होना पर रहा है।