दिघलबैंक पंचायत भवन में शुक्रवार को बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधि एवं आमजनों को बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, अनाथ बच्चों, कन्या विवाह आदि बातों पर चर्चा किया गया। बैठक में पंचायत के मुखिया पूनम देवी, जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज से बाल संरक्षण पदाधिकारी राजीव रंजन, आउटरीच वर्कर नागेश्वर प्रसाद, शहाबुद्दीन, चाइल्ड लाइन प्रखंड समन्वय परिमल कुमार आदि उपस्थित थे।