किशनगंज जिले सहित पूरे पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बीए प्रथम सत्र में नामांकित सभी स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ायी गयी है। पीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो विनय कुमार सिंह ने बताया कि 21 जनवरी से 28 जनवरी तक के लिए प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ायी गयी है।