दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। गुरुवार रात अठगछिया पंचायत के तलवारबंधा गांव में हाथियों का झुंड खेतों में घुसकर मक्का, केला, गेहूँ फसलों को रौंदा दिया। किसानों की मांग है कि जंगली जानवर लगातार इस क्षेत्र में आकर हमारी फसल और घरों को बर्बाद करते हैं इसको रोकने को लेकर उचित व्यवस्था किया जाए।