रंगरैय्या लालटोली में जांच के दौरान नल जल योजना मिला फेल पूर्णिया जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देश पर अमौर प्रखंड के पांच पंचायत रंगरैय्या लालटोली, खाड़ी महीनगांव, हरिपुर, मझुवा हाट एवं डहुवाबाड़ी में जांच की गई। जिसमे हरिपुर पंचायत में पुरुषोउत्तम दास अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बायसी, खाड़ी महीनगांव पंचायत में जिला श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान ,मझुवा हाट में रविशंकर जिला सहायक निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण पुर्णिया , रंगरैय्या लालटोली पवनेश्वर महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी , एवं डहुवाबाड़ी पंचायत में सुधीर कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। जांच के दौरान कल्याण पदाधिकारी पवनेश्वर महतो ने उच्च विद्यालय रंगरैय्या लालटोली में निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय में वही विद्यालय में छात्रों की संख्या नामांकन की अपेक्षा छात्र-छात्राओं की संख्या की उपस्थिति कम थी। वही शौचालय की स्तिथि दयनीय देखी देखी गई,जिससे नाराजगी जाहिर की वही अधिकारी के द्वारा प्रधानाध्यापक को अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं के साथ पठन-पाठन का जायजा लिया, जिससे संतुष्ट दिखे। साथ ही अधिकारी ने बारीकी से वर्ग का, कंप्यूटर कक्ष सहित अन्य की गहन जांच की। वही नल जल योजना का हाल बुरा है।ज्यादातर पम्प हॉउस बंद पाया गया है।लोगो को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।वही वार्ड नंबर एक मे नल जल योजना में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पम्प चार महीने से बंद पड़ा हुआ है।पम्प चालक द्वारा संवेदक को लगातार कहा जाता है,तो संवेदक द्वारा कोई भी रिस्पॉन्स नही लिया जा रहा है,चार महीने से मोटर ,मशीन जल गया है।और लोगो को इसका लाभ नही मिल रहा है। धरातल पर बिल्कुल धारा शाही है।जिसका रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी गई है। वही मनरेगा योजना द्वारा वृक्षारोपण का कार्य निरीक्षण किया गया है,जिसमे संतोषजनक पाया गया है। साथ ही उन्हीने मनरेगा योजना के तहत मुख्यमंत्री सड़क से खेमिया जाने वाली सड़क में मिट्टी का कार्य एवं कलभट का कार्य किया गया है।जिसका जांच किया गया है।वही सात निश्चय, डीलर का दुकान , पेंसन योजना , पैक्स का निरीक्षण किया गया ।जो संतोषजनक पाया गया है।सबका लोगो का लाभ मिल रहा है।मौके पर कंट्रोल रूम सहायक मो इमाम, रोजगार सेवक उत्तपल कुमार, तौफीक आलम, पैक्स अध्यक्ष शमीम अख्तर, मंजर आलम, सहित अन्य लोग मौजूद थे।