बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखण्ड में नए साल के पहले सप्ताह में एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल के जंगलों से हाथियों का झुंड प्रवेश करना शुरू हो गया है।दर्जन हाथियों का समूह धनतोला के डोरिया, मुलाबारी, ब्रह्मटोला, पिपला गांव तक खेतों में घुस आया। इस दरम्यान हाथियों ने कई किसानों के खेतों में मक्के की खरी हो रही फसलों को रौंद डाला।इसको देखते हुए किसानों की मांग है कि उन्हें हाथियों से सुरक्षा दी जाए।