प्रखंडक्षेत्र में जाति आधारित जनगणना की बढ़ी रफ्तार, विधायक के किया लोगों के सहयोग की अपील अमौर प्रखण्ड में 7 जनवरी से पहली चरण की जाति आधारित जनगणना शुरू हो गई है।जिससे अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने लोगो को जनगणना में सहयोग करने की बात कही है।साथ ही उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि बिहार में पहले चरण की जाति आधारित जनगणना 7 जनवरी से शुरू हो गई है। जो 23 जनवरी तक चलेंगे।उन्होंने कहा है कि सबसे पहले प्रगणक एवं प्रेक्षक द्वारा नजरिया नक्शा का काम किया है, उसके बाद घर घर जाकर घरों की गिनती का काम कर है। आपके गांव में आपके घर में प्रगणक एवं प्रेक्षक आकर उसका कार्य करेंगे। आप सब लोगों ने अपने घरों की गिनती जरूर करें और इस बात का ध्यान रखें कि अगर बाप बेटे अलग-अलग घर में रहे हैं, तो अलग-अलग घर की गिनती में क्रमांक संख्या बैठाए, अगर एक ही घर में बाप और शादी शुदा बेटे एक ही घर मे अलग अलग कमरे में रह रहे है तो क्रमांक संख्या एक ही बैठाए और कॉलम उसमें कॉलम ए, कॉलम बी, कॉलम सी अलग-अलग होगा। क्योंकि परिवार अलग घर एक ही उन्होंने कहा कि सर्वे में दो तरह का मकान का सर्वे हो रहा है। एक पक्का एवं एक कच्चा, पक्का वह घर है जिसका दीवार के साथ-साथ छत ढलाई किया हुआ है। उसे पक्का में दिया जाए और इसका दीवार के साथ-साथ छत नहीं दिया हो तो वह कच्चा घर की गिनती में कराएं। घर के सर्वे में दो तरह का चिन्ह लगाते हैं। इसमें एक लकीर की जाती है, उसका मतलब है कच्चा मकान। और एक जगह त्रिकोण बनाए गए उसका मतलब पक्का मकान। उन्होंने लोगों से कहा आपके घर में छत नहीं दिया हो तो आप कच्चा मकान में ही गिनती कराए। अगर छत दिया हो तो पक्का मकान की गिनती में कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो आपकी वास्तविक नाम है वह नाम ही लिखवाये। यह नहीं कि आधार में कुछ और नाम और हकीकत में कुछ और नाम इससे दिक्कत हो सकती है।