अमर प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर पंचायत भागताहिर गांव में चचरी पुल पर आवाजाही हो रही है जहां ग्रामीणों के द्वारा चंदा एकत्रित कर चचरी पुल निर्माण किया जाता है दास नदी पर पुल के अभाव में चचरी पुल ही एकमात्र सहारा है प्रतिवर्ष चचरी पुल का निर्माण कराया जाता है दरअसल बाढ़ की विभीषिका से चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो कर बह जाती है हजारों की आबादी चचरी पुल पर आवागमन करने पर मजबूर है दो पहिया वाहन और पैदल लोग चचरी पुल पर आवाजाही करते हैं वही बड़ी वाहनों का परिचालन नहीं हो पाता है क्षेत्र का विकास भी पूरी तरह से पिछड़ेपन का शिकार हो गया है