आग लगने से पांच अवासीय घर जलकर राख लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान अमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धुरपेली पंचायत के बागढर गांव के वार्ड नंबर 08 में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए तथा इसमें हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई घटना की सूचना देते हुए मुखिया प्रतिनिधि लाल खान ने बताया कि आग बुधवार रात्रि 11:30 बजे बागढर गांव निवासी सत्तन बिस्वास के घर में लगी और पांच घर जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर से कोई सामान निकाल पाना संभव नहीं हो सका आग की चपेट में आने से तीन गाय भी सुलझ गया और अग्नि पीड़ितों के शरीर पर पहने वस्त्र के अलावा कुछ भी नहीं बचा इस अगलगी की घटना में अग्नि पीड़ितों के घरों में रखे धान चावल गेहूं जूट बर्तन वस्त्र लकड़ी एमं फर्नीचर महिलाओं के गहना जेवर व नगदी सहित लाखो की संपत्ति का नुकसान होने के अनुमान है आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका अग्नि पीड़ित दरोगी बिस्वास शतनारायण विश्वाश बसंती बिस्वास सुशील विश्वाश के घर पर लगी मुखिया प्रतिनिधि लाल खान ने अग्नि पीड़ितों की दयनीय स्थिति को देखते हुए अमौर अंचल प्रशासन से तत्काल अग्नि पीड़ितों को राहत मुहैया कराने व सरकारी अनुदान सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है इस संबंध में अमौर अंचलाधिकारी सहदुल हक ने बताया कि बागढर गांव में अगलगी की घटना की सूचना मिली है उन्होंने संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच कर शीघ्र जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्नि पीड़ितों को प्रावधान अनुसार सरकारी अनुदान से लाभान्वित क्या जाएगा