अमौर प्रखंड क्षेत्र के बकेनिया बरेली फैक्स के द्वारा धान अधिप्राप्ति किए जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है। किसान अशोक कुमार यादव जगदीश कुमार यादव, रमेश यादव ,मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद मकबूल, शमशाद , कृष्ण कुमार ठाकुर आदि किसानों ने बताया कि बकेनिया बरेली पैक्स के द्वारा समय के अनुसार धान अभिप्राप्ति होने से हम किसानों को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद जगी है।साथ ही उन्होंने बताया धान अभीप्राप्ति के बाद समय के अनुसार भुगतान क्या जा रहा है। हम किसानों को सही एवं उचित मूल्य मिलने से हम दूसरी खेती करने के लिए अच्छा अवसर मिल रहा हैं । समय के अनुसार हम खेती कर पा रहे हैं । हम किसानों को पहले समय के अनुसार भुगतान नहीं होने के कारण महाजनों से कर्ज लेकर हम किसान खेती करने के लिए मजबूर हो रहे थे और ओने पोने दामों मे फूटकर दूकानदारो के पास बेचने के लिए वेवश हो रहे थे। अब हम किसानों को फसल कि अच्छी मुनाफा मिलने की उम्मीद जगी है।वही आमगाछी पैक्सो मे भी धान अभिप्राप्ति करते पैक्स अध्यक्ष मो. माजिद के द्वारा किया गया।