किशनगंज नगर परिषद इतने वर्षों में भी कूड़ा निष्पादन की व्यवस्था नहीं कर सकी है। वेस्ट मैनेजमेंट के नाम पर खरीदी गई जमीन अब भी परती है एवं नगर परिषद शहर के विभिन्न वार्डों से उठाए गए कूड़ों को शहर के ही विभिन्न गड्डों या खाली जगहों पर फेंक रही है। मोतिबाग स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड भी कूड़ों से लबालब भर गया है। वहीं खगड़ा मेला ग्राउंड के तमाम बड़े गड्ढों को कूड़ों से नगर परिषद भर चुकी है। इन जगहों पर कई बार कूड़ा फेंके जाने का विरोध भी स्थानीय लोग कर चुके हैं। लेकिन नगर परिषद को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।