दिघलबैंक प्रखंड सहित पूरे जिले में इन दिनों यूरिया डीएपी हासिल करना कितना कठिन है इस बात से सभी कोई परिचित होंगे।बताते चलें कि अब हालत यह है कि किसानों के ऊपर हर यूरिया कंपनी प्रति बोरी कोई न कोई एक अन्य उत्पाद एक्स्ट्रा प्रोडक्ट भी खरीदने को मजबूर कर देते हैं। दुकानदारों का कहना होता है कि यह ऊपर का आदेश है। चाहे वह नेनो हो एंजाइम विटामिन या अन्य कोई पोषक तत्व का पैकेट हो वो लेना ही होगा ।