दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के पलसा वार्ड नंबर 2 में आशा कार्यकर्ता चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने जाने का मामला प्रकाश में आया है।वार्ड में आशा कार्यकर्ता के चयन प्रकिया में गांव वाले को सूचना दिए बिना अध्यक्ष संयोजक एवं बीसीएम ने सभी नियमों को ताक में रखकर गलत तरीके से दूसरे वार्ड की महिला का चयन कर लिया है। जबकि वार्ड नंबर 2 में ही बहुत सारी महिलाएं है, जो आठ या उससे अधिक पढ़ी लिखी है। स्थानीय लोगों की मांग है की नियमानुसार ही वार्ड में आशा कार्यकर्ता का चयन हो।