दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में सोमवार को एफआईपीवी वैक्सीन के जागरूकता को लेकर समेकित बाल विकास परियोजना के सेविकाओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जानकारी देते ब्लॉक मोबिलाइजेशन को-ऑर्डिनेटर प्रणव कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी सेविकाओं को आशा के साथ मिलकर नए सर्वे अद्यतन एवं लाभार्थी बच्चों का लाइन लिस्ट बनाने एवं वैक्सीन के तीसरे डोज से संबंधित जागरूकता लाते हुए माता बैठक एवं सामुदायिक बैठक आयोजन करने का निर्देश दिया गया।