किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारियलबारी ग्राम में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत लगी हर घर शुद्ध पेयजल तहत लगी नलों में पिछले 1 महीने से नहीं आ रहा है पानी,जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल,वही आक्रोशित ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी के माध्यम से संचालक और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करने पर आज ठेकेदार द्वारा मिस्त्री को बुलाकर किया गया नलो को ठीक जिससे कि अब लोगों को मिल पा रहा है पीने को शुद्ध पेयजल,लोगो ने जताया मोबाइल वाणी का धन्यवाद |