दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के धनतोला पंचायत के सीमावर्ती गांवों में नेपाल के जंगलों से रात के समय हाथियों का प्रवेश एक बार फिर शुरू हो गया है।मंगलवार की रात तीन हाथी घुस आए हाथियों ने धान की फसलों को रौंद मुलाबाड़ी गांव निवासी कुंती देवी के फसल रखने वाले एक घर को क्षतिग्रस्त कर डाला। किसान अब सरकार से मुआवजे तथा हाथियों की समस्या से निजात पाने की मांग कर रही है।