किशनगंज जिला के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सात दशक बाद भी लोग मूलभूत चीजों से वंचित हैं। चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों की बड़ी-बड़ी बातें धरातल पर पूरी तरह से विफल हैं। जिसका जीता-जागता हुआ उदाहरण के तौर पर हवाकोल पंचायत के खुरखुरीया गांव में स्थित रेतूआ नदी पर अबतक पुल नही बन पाना है,ज्ञात हो की अबतक पुल नहीं रहने से दर्जनों गांव के लोगों को काफी समस्या के साथ परेशानियों सामना करना पड़ता हैं। बताते चले की अभी भी यहां के लोगो को साल के 6 महिना नाव के सहारे और 6 महिना चर्चरी पुल के सहारे आवाजाही करना पड़ता है जिससे परेशान लोगो ने जल्द पुल की मांग की है |