किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत हल्दिखोड़ा पंचायत के वार्ड नo 05 सिंघाड़ी में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।