टेदागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियां पंचायत स्थित सुहिया वार्ड नंबर 9 मुस्लिम टोला के निकट गौरिया धार पर पुल नहीं रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आजादी के सात दशक बाद भी यहां एक अदद पुल नहीं है। जबकि इस गांव की आबादी लगभग चार सौ से अधिक है। यहां के लोग चारों तरफ से नदी व मरिया धार एवं गौरिया धार से घिरे हैं। लोगों की मांग कि यहां जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो।