टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत स्थित आमबाड़ी में प्रधानमंत्री सड़क के कटिंग पर बना चचरी पुल पार कर उस पार जाना ग्रामीणों की मजबूरी है। इन दिनों उजड़े हुये चचरी पुल पार कर जाना राहगीरों के लिए खतरा से खाली नहीं है। यहां उजड़े हुए चचरी पुल ही लोगों का आवागमन का सहारा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो।