टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड नम्बर 09 स्थित सुहिया हाट टोला में जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत नल जल योजना का कार्य सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। प्रखंड में अब तक इस योजना का लाभ किसी किसी को मिल पाया है। अधिकांश जगहों पर अभी जल नल योजना के तहत निर्माण हो रहे पानी टंकी अर्धनिर्मित है। जिससे सरकार द्वारा लाखों खर्च करने के बाद भी लोगों को इस योजना का लाभ अबतक नहीं मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय ग्रामीण ने अर्धनिर्मित पानी टंकी को चालू कराने को लेकर विभाग से सुधि लेने की मांग की है।