किशनगंज जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दक्षिण अवस्थित टेकनी हाट में जल निकासी के लिए नाली नहीं होने से सड़क पर जल जमाव के कारण एवं लगातार बर्षा होने से सड़क सहित पूरा हाट कीचड़मय हो गया है। जिससे इस सड़क होकर आने जाने वाले राहगीरों दुकानदारों एवं जरूरतमंद लोगों को टेकनी हाट से गुजरने में भारी परेशानी हो रही है। लोगों की मांग है कि यहां नाला निर्माण तथा सड़क का निर्माण हो