पोठिया प्रखंड क्षेत्र के तैयबपुर चीचूआबाड़ी से लेकर पोठिया के बीच का रस्ता का हालत इतना ख़राब हैं कि रोज कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होते रहता है 10 वर्ष से तकरीबन सड़क का यही हालत हैं चौरीकरण के लिए कई बार स्थानीय लोगों द्वारा आवेदन भी दिया गया लेकिन अफ़सोस की बात आजतक इस सड़क को चौड़ीकरण नहीं किया गया। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस सड़क को चौड़ीकरण किया जाए।