किशनगंज जिले के तुलसिया पंचायत अन्तर्गत जनता हाट से नबाबजागीर बनगमा प्रधान मंत्री सड़क मे पूल के दोनो किनारे पिचिंग कार्य नही होने से लोगो को आवाजाही में होती है परेशानी ।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क में पिचिंग कार्य करवाने की मांग की हैं।