Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिले से बरखा कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से दीक्षा से किया साक्षात्कार लिया है । जिसमे उन्होंने बताया कि उनके घर के पिछे नाला है वहाँ पर मच्छर बहुत पनपते है गन्दगी की वजह से जिस कारण रात रात जागना पड़ रहा है ,इसलिए वह चाहती है कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाये।
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिले से बरखा कश्यप लखनऊ स्वास्थ्य वाणी के माध्यम से टीसा कश्यप से किया गया साक्षात्कार। टीसा कश्यप कहती हैं कि उनके घर के पास सीवर लाइन का गन्दी पानी बहने से और आस पास कूड़ा फैलने से बहुत ही परेशानी हो रही है
उत्तरप्रदेश राज्य के डालीगंज के लखनऊ जिले से बरखा कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रांजल से किया गया साक्षात्कार। उन्होंने बताया कि उनके घर के पीछे नाली के बहने से पूरी गन्दगी फ़ैल जाती है
उत्तरप्रदेश राज्य के डालीगंज के लखनऊ जिले से बरखा कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से अनुराधा से किया साक्षात्कार। उन्होंने बताया कि उनके घर के पास पानी जमा होने से मच्छर पनप रहें हैं। जिससे मलेरिया होने का खतरा बना हुआ है
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिले से प्रीति कश्यप लखनऊ स्वस्थ्य वाणी के माध्यम से ग्यानु से किया साक्षात्कार। ग्यानु ने बताया कि उनके गाँव के तरफ कोरोना वायरस ज्यादा फ़ैल रही है। जिससे सभी लोग बहुत ही परेशान हैं। साथ ही यह बीमारी बच्चों पर ज्यादा खतरा बन रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के डालीगंज जिले से बरखा कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से रसना कश्यप से साक्षात्कार किया। रसना कश्यप ने बताया कि उनके पति एक टेम्पो चालक हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने से उनके घर में राशन के ना होने से खाने में दिक्कतें हो रही है। साथ ही पैसे में भी कमी हो रही है
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिले से बरखा कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से रूचि से किया साक्षात्कार लिया है । जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर के दरवाजे के बहार सिवर लाइन फट गया है और ऊपर तक बह रहा है जिस कारण बहुत गन्दगी फैली हुई है। इसलिए वह चाहती है कि इस गन्दगी को साफ करा दी जाये।
उत्तरप्रदेश राज्य के डालीगंज के लखनऊ जिले से बरखा कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से संजना कश्यप से साक्षात्कार किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण उनके घर में राशन की कमी हो चुकी है और खाने में दिक्कतें हो रही हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के डालीगंज के लखनऊ जिले से बरखा कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से दीक्षा से किया साक्षात्कार। उन्होंने बताया कि उनके घर के पास नाली का पानी जमा होने से मच्छर पनप रहें हैं। जिससे मलेरिया होने का खतरा बना हुआ है
