उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ जिला के भजनमऊ के दयालपुर ग्राम से अनुज कुमार मिश्रा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सर्वेश जी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सर्वेश जी ने बताया कि एक महीना पहले उनके द्वारा एक समस्या दर्ज कराई गयी थी। समस्या यह थी कि ई श्रम कार्ड के माध्यम से उन्हें सहायता राशि नहीं मिल रही थी। जिसके बाद मोबाइल वाणी संवाददाता ने उनकी सहायता की और सर्वेश जी को 1000 रूपए की सहायता राशि मिल गयी है। इसके लिए वे मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते हैं।