उत्तर प्रदेश राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से रुकैय्या के साथ रीता सिंह बता रही हैं की कोरोना काल में अपने पति और बच्चो को बीमार अवस्था में छोड़कर भी इतना मेहनत किया। यहाँ तक की खुद भी बीमार हो गएँ लेकिन उसके बाद भी सरकार का ध्यान नहीं गया। तो ये चाहती हैं की सरकार इनलोगो का कुछ मानदेह तय करें और जो भी पैसा टुकड़ो में दिया जा रहा है उसे एक जुट में दिया जाएँ