ओडिसा राज्य के केंदूझर जिले से हमारे श्रोता अजित कुमार साहू मो उपवन वाणी के माध्यम से कहते है..वह इस मंच का सारा कार्यक्रम सुन चुके है हज़ार दिन की माँ का कार्यक्रम उन्हें बेहद पसंद आया है।गर्भाबस्ता से लेकर बच्चे की २ साल तक होने के समय को हज़ार दिन कहते है यह दिन माँ और सिसु के लिए बेहद नाजुक समय हे.इसे सुनकर हर माँ को काम में लगाना चाहिए आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम आने की उम्मीद है.धन्यवाद

ओडिसा राज्य के केंदूझर जिले सके राइटला से हमारे श्रोता लक्ष्मी देहुरी मो उपवन वाणी के माध्यम से कहती है..वह एक १००० दिन है...उन्हें यह कार्यक्रम उन्हें बेहद पसंद आया.इस बार्ता से उनकी तरह छोटे शिशु की माँ और गर्भबती माँ को बेहद फ़ायदा मिलेगा। .इसे सबको सुनना चाहिए

ओडिसा राज्य के केंदूझर जिले से हमारे श्रोताकविता साहू मो उपवन वाणी के माध्यम से कहती है..उन्हें माँ और शिशु का ख्याल गर्भबस्था में कैसे रखते हैं का कार्यक्रम कैसे रखा जाता है बेहद पसंद आया। .इसी तरह उनका ख्याल रखा जाये तो लाभ मिलेगा।आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम आने की उम्मीद है.धन्यवाद

ओडिसा राज्य के मुसंग ग्राम से अजित कुमार साहू मो उपवन वाणी के माध्यम से कहते हैं उन्हें यह कार्यक्रम बेहद पसंद हे इसे गर्भबती माँ और शिशु दोनों को को बहुत फ़ायदा मिलेगा अउ कार्यक्रम में कह गए बातों को अगर माँ सही से पालन करें तो माँ और बच्चा दोनों सुरक्षित रहेंगे।