Transcript Unavailable.

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि कार्यक्रम में जिस तरह बच्चों के भावनाओं के बारे में बात कही गई है बिल्कुल उसी तरह ये भी अपने बच्चों को हर चीज़ों के बारे समझती हैं। साथ ही कह रही है कि बच्छों के भावनाओं को समझने की कोशिश भी करती हैं

प्रिय देखभालकर्ता ,किसी ख़ास चीज़ व्यक्ति ,वस्तु के खो जाने पर बच्चे भी बड़ों की तरह कई छोटी बड़ी भावनाएँ महसूस करते हैं। उनके लिए अपनी भावनाओं को समझना मुश्किल होता है इसलिए बड़ों को बच्चे की भावनाओं को नाम देने में और सँभालने में उसकी मदद करनी चाहिए। भावनाएँ सँभालने के तरीके बच्चे के साथ मिलकर प्रैक्टिस करने से बच्चा बेहतर तरीके से अपनी भावनाएँ संभाल पाता है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाएँ और हमें बताये कि किसी अपने या ख़ास व्यक्ति या वस्तु के खो जाने पर आपका बच्चा कौन कौन सी भावनाएँ महसूस करता है ?और आप उसकी भावनाओं को कैसे सँभालते हैं?

प्रिय देखभालकर्ता भावनाओं को संभालने के लिए आप बच्चे के साथ अन्य तरीके प्रैक्टिस कर सकते है और उन्हें इन तरीकों के जरिए बेहतर बेहतर महसूस कर पाने का आश्वाशन दे सकते है फ़ोन पर नंबर तीन दबाव और हमें बताओ की आप अपने बच्चे के साथ बेहतर महसूस करने के कौन कौन से तरीके प्रैक्टिस करते है और आपके बच्चे का पसंदिता तरीका कौन सा है

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उनके बच्चे को जब दर लगता है तो वो कार्यक्रम के माध्यम से अपने बच्चे को समज्झति हैं

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि जब उनके बच्चों को कहानी के माध्यम से बहुत सी जानकारियां देती हैं

खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से हमारी श्रोता कहती हैं कि इन्हे कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगता है। इसमें बच्चों को कैसे संभालना इसके बारे में जानकारी मिलती है

प्रिय देखभालकर्ता क्या आपको खेले सब संग की एपिसोड सुनने समझने और उनसे मिली सिख को अपने रोज़ मर्रा जीवन में ढलने में मदद मिल रही है,फ़ोन पर नंबर तीन दबाओ और हमें बताओ की आपको हमारे ऑडियो एपीसोड कैसे लग रहे है और आपको क्या क्या जानकारी प्राप्त हुई ?

Transcript Unavailable.

हमारे श्रोता मोबबिले वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उन्हें अपने बच्चों के साथ खेलना अच्छा लगता है