शालीमार बाग के ए ब्लॉक डी-3 से सोनिया ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें अपने बच्चों को खेल खेलाने में बहुत अच्छा लगता है ।

हमारी श्रोता किरण देवी ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग में बच्चों की कहानी सुनने में अच्छा लगा

उत्तरप्रदेश राज्य के बदायुँ ज़िला से सुमेन्द्र ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें खेले सब संग कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। वो व्यस्त रहने के कारण अपने बच्चों के साथ ज़्यादा समय नहीं बिता पाते है लेकिन जब भी उन्हें समय मिलता है वो लगभग 30 मिनट अपने बच्चों के साथ खेल लेते है। उन्हें बच्चों के साथ खेलना अच्छा लगता है। उनके बच्चे खेलने के साथ पढ़ाई भी करते है और सारे काम भी करते है। उन्हें कार्यक्रम का खेल बहुत पसंद आया है। वो कहते है कि बच्चों को खेलने के साथ पढ़ाई करना भी ज़रूरी है। बच्चे पढ़ाई पर ध्यान जरूर दे पर खेले भी क्योंकि जिस तरह पढ़ाई से सीख मिलती है वैसे ही खेल से भी सीख मिलती है।

हमारी श्रोता कंचन ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब कार्यक्रम अच्छा लगता है। बच्चों को भी कार्यक्रम की कहानी ,कविता पसंद आती है

हैदरपुर से बिमला ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनके बच्चे काम के दौरान उनकी मदद करते है। साफ़ सफाई करते वक़्त बच्चे हाथ बटाते है। वो जब अलमीरा में पेपर बिछाती है तो बच्चे पेपर पकड़ा देते है ,जब पँखे की सफ़ाई करते है तो बच्चे साफ़ करने के लिए कपड़ा देते है। इससे उनका बच्चों के साथ खेलना भी हो जाता है ,बच्चे मस्ती भी कर लेते है और उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिल जाते है।

हमारी श्रोता राधिका ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें कार्यक्रम का खेल पसंद आया

सखी ने खेले सब संग कार्यक्रम के माधयम से बताया कि उन्हें यह कार्यक्रम अच्छा लगा।

खुशबु देवी ने खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि उन्हें खेल सब संग कार्यक्रम में कहानी बहुत अच्छी लगी

सीमापुरी फेज 2 से रजनी , खेले सब संग के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग कार्य्रकम का खेल बहुत अच्छा लगता है।

हारी श्रोता पूजा मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें यह खेल अच्छा लगा