हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें यह खेल बहुत पसंद आया

नीतू खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बता रहे हैं कि उन्हें यह कार्यकर्म बहुत अच्छा लगता है और वे अपने बच्चों के साथ खेलती है बहुत-बहुत धन्यवाद

हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कार्यक्रम में जो खेल खेल में बच्चों को सिखाया जाता है ,वो बहुत अच्छा लगता है। वो भी अपने बच्चों को कार्यकलाप करवाती है जिससे उनका बच्चा खुश होता है

हमारी श्रोता पुष्पा ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग का खेल बहुत पसंद आ रहा है। उनकी बेटी रितिका को भी यह खेल बहुत अच्छा लगता है

हैदरपुर से हमारी श्रोता कौशल्या ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें कार्यक्रम सुन कर अच्छा लगा। उन्हें अपने बेटे दिव्यांश से काम करवाने में अच्छा लगता है ,उसे समझ भी आती है

हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। बच्चे को खेलने का नए नए तरीक़ा पता चलता है। इससे अभिभावक का काम भी आसान हो जाता है ,बच्चों को भी कुछ सीखा देते है। कार्यक्रम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है

हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। इसमें बच्चों को कुछ नया और नए तरीक़े से खेलने की सीख मिलती है। यह कार्यक्रम ऐसे ही आगे चलता रहे

Download | | Get Embed Code

ज्वालापुरी नंबर 5 से हमारी श्रोता पूजा ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि कार्यक्रम में उन्होंने कपड़े छाँटते हुए बच्चों को रगों व कपड़ों की गिनती सीखाने की बात सुनी

नई सीमापुरी से रजनी ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग का खेल अच्छा लगता है। इसमें बताया गया कि किस तरह से घर के चीज़ों से बच्चों के साथ खेल सकते है। इससे पता चलता है कि बच्चों को किस प्रकार साफ़ सफ़ाई करते हुए बच्चों को खेला सकते है। खिड़की ,कपड़ों के बारे में बताया जाता है। खेले सब संग की छठी कड़ी 'रंग बिरंगे कपड़े 'पसंद आई। इसमें खेल में गिनती व रंगों के बारे बताया गया।

हमारी श्रोता प्रियंका ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेल अच्छा लगता है। बच्चों को खेल खेलाने में भी उन्हें अच्छा लगता है