हमारी एक श्रोता खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बताती हैं कि उनका बेटा मुँह फुला कर अपनी भावना व्यक्त करता है

नई सीमापुरी से हमारी श्रोता रजनी ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि उन्हें खेले सब संग की कहानी बहुत अच्छी लगती है। बच्चों को घर की चीज़ों से खेला सकते है ,उनका मानसिक विकास हो रहा है। घर की चीज़ जैसे कटोरी ,गिलास, चम्मच आदि बच्चे खेलते हुए गिनती करते है तो उनका मानसिक विकास भी होता है

प्रिय देखभालकर्ता बच्चे भी बड़ों की तरह अन्य भावनाए महसूस करते है मगर कभी कभी उन्हें समझ और व्यक्त नहीं कर पाते,फ़ोन पर नंबर तीन दबाओ और हमें बताओ की आपका बच्चा अपनी अलग अलग भावनाओं को कैसे व्यक्त करता है ?

बिजेंद्र ने खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि उन्हें कहानियां अच्छी लगती है और बच्चों के साथ साथ वे भी कहानियां सुनते है।

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्हें खेले सब संग के कार्यक्रम बहुत्त अच्छे लगते हैं

हमारी श्रोतामोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उनके बच्चों को खेल खेल में बहुत सी चीज़ें सिखने को मिलती है

ऋतू ने खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि उन्हें खेले सब संग कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है

दीपक पासवान ने खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि खेले सब संग कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को बहुत सिख मिलेगी

इंदरपुरी से छोटी देवी ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि खेले सब संग की कहानी बहुत अच्छी लगती है। वो हर जानकारी अपने बच्चों के ऐसे ही देती है। कुछ भी काम करते हुए ,खाना बनाते समय अपने बच्चों को सीख देती है

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनहोंने अपने बच्चे के लिए एक खिलौना बनाया है जो उनके बच्चे को बहुत पसंद आया है