विश्व हास्य दिवस पर कवित्री ममता मेहता जी से एक खास मुलाकात

विश्व हास्य दिना निमित्त श्रीमती अर्चना जानभोर गुर्वे नी हास्य-व्यंग्य कवी हरिदास गौतम, नागपुर व दिनेश मोहरील, अकोला यांची एक खास मुलाखत

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर की जानकारी देते हुए यह बता रहे हैं कि कृषि सरकार अभियान और भारत पंचायत फाउंडेशन के तहत ऑनलाइन बैठक कराई गई। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन बैठक में अधिकारीयों, 51 देश के राज्यों से 140 सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। साथ ही बैठक में सरकार के साथ मिलकर काम करने और बदलाव को लेकर विचार रखा गया।

Transcript Unavailable.

अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर भारतनाट्यम, कत्थक एवं ओडीसी नृत्यांगना डॉ प्रियंका सिंह से एक खास मुलाकात मॉ से मिली प्रेरणा इसलिए मै आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हुं।

मानव समाज धीरे धीरे बाजारों के फल फ्रूट और बड़ी बड़ी होटलों में खाना खाने की आदत डालते हुए प्रकृति से मिलने वाले अनमोल कंदमूल, फल फूल से दूरी बनाकर प्राकृतिक जीवन‌शैली को लुप्त करने की विनाशकारी मार्ग को अपनाकर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। हम लोग‌ शहरों में बाजार से बेशकीमती फल फुल और स्वादिष्ट व्यंजन खरीद सकते हैं, लेकिन जो हमारे ग्रामीण आदिवासी अंचलों और पहाड़ी क्षेत्रों में प्रकृति से मिलने वाले अनमोल और स्वादिष्ट ऐसे फलों तेंदू टेमरा, भिमला, चार चिरौंजी महुआ आदी फल फुल जो हम लोगों को प्रकृति से सीधें प्राप्त होते हैं का सेवन करके जो आनंद मिलता है ओ लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके भी बाजारों के फलों और‌् व्यजनों में जमीन आसमान का फर्क होता है। महुआ से दारु ही नही बहुत कुछ बनता है । महुआ के फल की सब्जी,फुल का जूस,सुखा कर , उबालकर खाया जाता है , लड्डू, ढोकला, बनाया जाता है फुल से अर्क और फल तेल भी निकाला जाता है । इसी तरह तेंदू को देशी चिकु के नाम से प्रसिद्ध प्राप्त है । वही भिमला का भी स्वाद लाजवाब है । तो चार चिरौंजी की अपनी एक अलग पहचान है देश विदेश मे भी चिरौंजी अपने विशेष गुणों के कारण पहचाना जाता है । किंतु मानव समाज का इस और कम ही ध्यान है । आज यह प्रकृति की अनमोल वनोपज लुफ्त होने की कगार पर है ।

मध्यप्रदेश राज्य शिक्षण वाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के साथ की जा रही लूट पर शिक्षा विभाग के अधिकारी शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसका फायदा पूरी तरह निजी स्कूल संचालक उठा रहे हैं। वही अभिभावक भी लूटने को मजबूर हैं। दरअसल स्कूलों द्वारा पांच दुकान संचालकों की लिस्ट जारी करने के बाद भी दुकानों में स्कूल की ड्रेस उपलब्ध नहीं है ।5 में से केवल दो ही दुकानों पर ड्रेस मिल रही है जिसके चलते दुकान संचालक ड्रेस की कीमत वसूल रहे है ।अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बुधवार को अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जाँच के आदेश दिए। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, हर दिन बदलते मौसम के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। सर्दी, गर्मी और बारिश के कारण कई बीमारियां फैल रही हैं। इसमें सर्दी ,खासी, बुखार ,फुट प्वाइजनिंग के साथ-साथ वायरल और टाइफाइड, मलेरिया के मामले सामने आ रहे हैं ।अकेले जिला अस्पताल में ही रोजाना 800 से 900 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा बच्चे और बूढ़ों की संख्या है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि ,जिले में पिछले 3 दिनों से शुरू हुई प्रचंड गर्मी ने आम लोगों को काफी परेशान किया है। जबकि शुक्रवार की रात तक सबसे गर्म रात साबित हुई है ।शुक्रवार की रात न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया ।मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान से गर्म हवाओं के चलते जिले में मौसम बदल गया है ।इससे रात में ठंडक बढ़ गई। जिससे रात में भी ऐसी कूलर चलाने पर रहे हैं। न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर आ गया है ।मौसम विभाग ने तीनों का तापमान से 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड होने के आसार बताएं ।क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

एक साथ हुए सभी संगठन, पुरानी पेंशन के लिए निकालेंगे रैली