जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के दृष्टिगत संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में विभिन्न व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। इसी क्रम में विगत दिवस निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर सहमति उपरांत शासकीय अस्पतालों के साथ ही छिंदवाड़ा शहर के 6 निजी अस्पतालों का चिन्हांकन कोविड के उपचार के लिए किया गया है। इन निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित और कोरोना संक्रमण संभावित मरीजों को ओपीडी की सुविधा निःशुल्क प्रदाय की जाएगी। इन निजी अस्पतालों में बिंद्रा हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, सोनारे हॉस्पिटल, बालाजी हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल और लाइफ केयर हॉस्पिटल शामिल हैं ।

जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर्स संचालकों की एक बैठक में उन्होंने यह निर्णय लिया है ,कि बिना डॉ की पर्ची के किसी भी उपभोक्ता को दवाई का वितरण नहीं किया जाएगा ।स्थानीय प्रशासन ने यह एक बैठक में दवाई संचालकों को निर्देश दिए । साथ ही कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में टोटल लॉकडाउन का असर देखने को मिला है।और सडके सुनी नजर आ रही है। जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही थी। इस को ध्यान में रखते हुए, सोमवार सुबह बजे तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है। स्थानीय एसडीएम ने कलेक्टर के निर्देश पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण का टीकाकरण अभियान चल रहा है। और कई लोगों में भ्रामक जानकारी भी फैली हुई है। इसी को लेकर लोगों को कोविड का टीका लेना चाहिए। और कोरोना संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए। अपने-अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए इस टीकाकरण अभियान के द्वारा अपने को और अपने परिवार को स्वस्थ रखा जा सकता है।

जिले में कोरोना संगठन के मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही हैं। जिससे जिले में मरीजों में बढ़ोतरी से लोगों में दहशत बना हुआ है। जिले में सोमवार को 9 मरीजों की मृत्यु हो गई है, वहीं मंगलवार को चार मरीजों ने दम तोड़ दिया है। जबकि 2 दिनों में 46 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । जबकि जिला अस्पताल में 742 सैंपल रिपोर्ट लंबित है। इसके साथ ही वर्तमान में जिले में कोई वार्ड में 298 मरीज आईसोलैशन में भर्ती है ।

आज हम रूबरू होने जा रहे हैं एक ऐसी शख्सियत से जिन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक के महत्वपूर्ण दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहण करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास में जबलपुर संभाग को एक नई ऊंचाई प्रदान की है। हम बात कर रहे हैं परम आदरणीय श्री डॉक्टर अशोक कुमार मराठे सर से.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है ,कि जिले में मौसम का प्रभाव करने वाले सिस्टम कमजोर होने लगा है। जिले में एक बार फिर से तापमान तीखी होने लगी है ।जिले में सुबह से ही तेज धूप में ने गर्मी का एहसास करा दिया है। दिन भर मौसम साफ रहने से दिन का पारा चढ़ने लगा है। लेकिन रात का तापमान गिरावट आने की संभावना है। मौसम विज्ञान के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री दर्ज किया गया। जिसमें आगामी 1 सप्ताह में 5 से 7 डिग्री तक उछाल आने की संभावना है।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है ,कि जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सख्त फैसले लेते हुए जिले में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जिले में सख्ती से लोग डाउन रहेगा। रविवार को होली दहन रात 10 बजे तक करनी होगा। जिसमें सिर्फ 5 लोग ही मौजूद रह सकेंगे। इसके साथ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में जिला कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने जानकारी साझा की।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है ,कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षा फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इन परीक्षाओं के लिए स्वाध्याय परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन फॉर्म एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से स्वाध्यायी परीक्षण के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का समय सिर्फ 6 दिन बचा हुआ है। जिसमें से 2 दिन छुट्टियां भी आ रही है, विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार सामान्य परीक्षा के साथ 26 से 31 मार्च तक समय निर्धारित किया गया है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के कारण पड़ोसी जिला नागपुर में लगभग चल रहा है। और सुरक्षा की दृष्टि से जिले में नागपुर से आने जाने वाले सरकारी प्राइवेट बसों को बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार छिंदवाड़ा से नागपुर के बीच जो प्राइवेट गाड़ी चल रही है । उनसे आने वाले यात्रियों की बॉर्डर पर स्कैनिंग की जा रही है। लेकिन प्रशासन की यही तैयारी उस वक्त धरी की धरी रह जाती है। जब इतवारी से चल रही छिंदवाड़ा आने वाली ट्रेन के यात्रियों की सिर्फ छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ही थर्मल स्कैनिंग का रिकॉर्ड रखा जा रहा है । दूसरी ओर से छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच में कुल रेलवे स्टेशन आते हैं। जिसमें यात्री आते जाते हैं, लेकिन यहां पर ना तो कोई जांच हो रही है और ना ही कोई रिकॉर्ड रखा जा रहा है।