जिले में पिछले के दिनों में हो रहे लगातार मौसम में परिवर्तन के बाद तापमान में भी कमी आए हैं । और इसी के कारण तेंदूपत्ता के उत्पादन में असर पड़ सकता है । जानकारों की मानें तो शाखकर्तन के 45 दिन के भीतर तेंदूपत्ते का उत्पादन अच्छा होता है ।लेकिन इसके लिए तापमान की आवश्यकता होती है। दूसरी और पिछले 4 दिनों में जिले में मौसम में हो रहे बदलाव और तापमान में कमी आए हैं ।
जिले के अधिकांश क्षेत्रों में आंधी, बारिश, गरज- चमक के साथ अलग के दौरान शनिवार को शाम 4:00 बजे से अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहा तेज हवाओं के साथ गरज- चमक साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओला भी गिरे हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 अप्रैल तक 180 घंटे के अलर्ट के चलते जिले में मौसम परिवर्तित हुआ है। दिन का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
इस कोरोनाकाल में परीक्षा का स्वरूप बदल दिया है। लगातार पढ़ते संक्रमण के कारण कक्षा नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं के लिए दो विकल्प रखे गए हैं। यहां पर शासकीय स्कूलों में परीक्षा ऑफलाइन ही होगी। जिसमें परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लेकर और घर जाकर इसे हल करेंगे। वहीं निजी स्कूलों के पास दोनों विकल्प है ,जिसमें वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही पैटर्न में परीक्षा करा सकते हैं। संक्रमण के मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव ने पिछले दिनों आदेश जारी किया है।
जिले में मौसम विभाग ने जिले में 120 घंटों के दौरान धूल भरी आंधी के साथ ही हल्की बारिश की चेतावनी दी है। अगले 5 दिनों में तापमान 42 डिग्री तक बढ़ने के आसार भी जाते हैं । ऐसे में लोगों के साथ किसानों, पशु व पोल्ट्री कारोबारियों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक जिले में अधिकांश हिस्सों में मध्यम बादल रहेंगे। अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने के आसार भी है।
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। और इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को जिले में 14 मरीजों की मृत्यु हो गई है। जिनका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया है। इसमें दमोह के एक भाजपा नेता और जुन्नारदेव का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं जिले में 71 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि भी हुई है।
नए शिक्षा सत्र शुरू होते ही शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया है। बीते वर्ष की तरह इस बार भी स्कूल लगाने की अनुमति नहीं होने के कारण डिजीलाॅब और ऑनलाइन तरीके से ही इन स्कूलों में पढ़ाई कराई जा रही है। इस बार भी स्कूल शिक्षा विभाग कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पहले की तरह दूरदर्शन और रेडियो पर शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रसारण शुरू कर दिया है।
जिले में 3 दिनों के लॉकडाउन के कारण थोक सब्जी मंडी में भी दुकानें बंद रही है ।लेकिन इसकी जानकारी किसानों और व्यापारियों के नहीं होने के कारण शुक्रवार सुबह गोरैया रोड सब्जी मंडी पहुंचे थे । हालांकि बाजार खुलने के पहले यहां पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इसे रुकवा लिया था । हालांकि इस बीच कुछ व्यापारियों और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हुई। बाद में थोक सब्जी मंडी को बंद कर दिया गया। और किसानों और व्यापारियों को इसकी जानकारी नहीं होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नागपुर से छिंदवाड़ा के बीते कुछ दिनो पहले ही ट्रेन चालू हुई है। पर नागपुर व हालही में छिन्दवाडा मे भी कोरोना संक्रमितो मरीजों की पुष्टि हो रही है। और लोगों व्दारा अब इस ट्रेन को बंद करने कि मांग उठ रही है। जनपद सदस्य संदीप जी भकने ने इसको लेकर मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत की।
जिले में कोरोना महामारी अपना विकराल रूप दिखा रही है। कोरोना काल की दुसरी लहर तेजी से संक्रमण फैल रहा है । वहीं दूसरी और मृत्यु का आंकड़ा भी निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को कोविड यूनिट में भर्ती में से 14 मरीजों की मृत्यु हो गई है। इन सभी मृतकों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि गुरुवार को सिम्स लैब से 720 मरीजों की रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें से 48 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।हालांकि गुरुवार को सिर्फ 25 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।
शासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी की गई हैं। और आज रंगपंचमी है इसी को ध्यान में रखते हुए, रंग पंचमी त्यौहार मनाया जाएगा । जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। और इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने गाइडलाइन के तहत त्यौहार मनाने के लिए निर्देश दिए हैं।