जिला सतना से नीलम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटी पर एक गीत पेश की है .

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राजेश कुमार द्विवेदी जी ग्राम पंचायती चोरमारी सतना मध्यप्रदेश से मोबाइल वाणी का आयोजन किया गया। आज ग्राम पंचायत चोरमारी सरस्वती शिशु मंदिर में सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी चित्रकूट द्वारा नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके सहयोगी नाना जी देशमुख ग्राम विकास समिति एवम ग्राम विकास चोरमारी एवम सरस्वती शिशु मंदिर में डॉक्टर मनीष पांडेय की टीम द्वारा समस्त मरीजों का नेत्र प्रशिक्षण किया गया। जिसमे से 15 मोतियाबिंद के मरीज आये गए जिनको चितकुण्ड जानकी कुंड बस के द्वारा चितकुण्ड ले जाया गया है और वह उनके नेत्र का ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही साथ हम सब का यह दायित्व और कर्तव्य है कि लोगों को इसकी जानकारी दें। जहाँ आँखे है वहीं संसार है ,नेत्र दान महादान।

जिला सतना से निधि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से होली पर एक गीत प्रस्तुत कर रही है।

जिला सतना से निधि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से होली पर एक गीत प्रस्तुत कर रहे है।

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश,सतना जिला से राजेश कुमार दिवेदी जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मलेरिया शुरू से ही एक गंभीर बीमारी रहा है।लेकिन गंभीर बीमारी कही ना कहीं हमारी कमी के कारण ही पैदा होती है। हमारे आस-पास जो गन्दगी होती है या गढ्ढों में पानी भरा होता है , उसी में मलेरिया के परजीवी पनपते है। और यह बीमारी मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से शुरू होती है। हमें यह हमेशा अध्यन रखना होगा कि हमारे घरों के आस-पास रखे टायर में, घरों के कूलर में, आस-पास के गढ्ढों में पानी जमा ना होने पाए। क्योकि पानी के जमा होने पर ही मलेरिया के मच्छर पनपते है।साथ ही साथ इन जगहों पर हमें डी.डी.टी पाउडर का छिड़काव करते रहना चाहिए। आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखे , जिससे मलेरिया ना फ़ैल सके। अगर मच्छरों का प्रकोप ज्यादा हो तो हमें सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग कारना चाहिए। स्वयं जागरूक बने और समाज को भी जागरूक बनाएँ।

Transcript Unavailable.