सतना चोरमारी मध्यप्रदेश से श्रद्धा द्विवेदी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि सबसे पहले हमें अपने घर की सफाई करनी चाहिए। हमें अपने घर के पड़ोसी ,घर के नालों ,नदियों आदि को स्वच्छ रखना चाहिए। हमे खुद भी स्वच्छ रहना चाहिए , स्वछता होनी चाहिए। स्वच्छ कपड़े पहनने चाहिए ,स्वच्छ खाना खाना चाहिए ,और हमेशा नीम की पत्ती को जलाना चाहिए ताकि इससे गायों को भी मलेरिया ना हो सके

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

श्रद्धा द्विवेदी जी ग्राम चोरमारी जिला सतना मध्यप्रदेश से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि मलेरिया रोग मादा एनाफ्लीज़ नामक मच्छर के काटने से होता है। इसका लक्षण सर दर्द के साथ बुखार आना ,सर्दी एवम बदन दर्द ,जी मचलाना एवम उलटी होना है। इसके रोकथाम मछरों से बचाव करना चाहिए ,मच्छरदानी ,मॉसक्विटो कोइल एवम क्रीम का उपयोग करना चाहिए। मछरों का जन्म ठहरे हुए पानी में होता है इसलिए घरों के आस पास ठहरा पानी नहीं होना चाहिए। तालाबो में मिटटी का तेल छिड़कना चाहिए। इसके उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह से क्लोरोफिल ,फिनाइल जैसी दवा लेनी चाहिए।

Transcript Unavailable.

जिला सतना से गुड्डू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने घरो की साफ-सफाई नही कर पाते है।लेकिन हमें आस-पास की साफ-सफाई करना चहिये,नालियो को ढक कर रखना चाहिए,क्योंकि जहाँ पानी जमा हुआ रहता है वहां अधिक से अधिक मच्छर या अन्य कीटाणु पनपता है।इसी कारण मलेरिया एवं अन्य बीमारी फैलती है।इसलिए अपने घरो को साफ-सफाई रखे साथ ही खुद को भी साफ रखे,ताकि हमारे शरीर को हानि न पहुँच सके ।