- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए ओसाका पहुंचे। वे आज जापान के प्रधानमंत्री शिनजो आबे से बातचीत करेंगे। - प्रधानमंत्री ने विकास के लिए धन और समय बचाने के लिए सभी दलों से एक देश एक चुनाव पर चर्चा में भाग लेने को कहा। - केन्द्र सरकार भारत नेट परियोजना के अंतर्गत देश की सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। - गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। - आई.सी.सी. विश्व कप क्रिकेट में भारत का मुकाबला आज वेस्टइंडीज से।
1 लाख 20 हजार किसानों के खाते फिर खाली आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के तौर पर 2—2 हजार रुपए डाले थे. इस निधी की तीसरी किस्त का किसान इंतजार ही कर रहे थे अब एक चौकानें वाला खुलासा हुआ है. दरअसल खबर है कि किसानों के खाते में जो रुपए डाले गए थे उन्हें अब सरकार वापिस ले रही है. अब तक देश के करीब 1 लाख 20 हजार किसानों के खाते से रूपए वापिस लिए जा चुके हैं. इस बात का खुलासा खुद केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया है. हालांकि ऐसा क्यों हुआ है यह बात अब तक साफ नहीं हो पाई है. पर इससे उन किसानों की चिंता बढ गई है जो सम्मान निधी की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे थे. अब किसानों को डर है कि सरकार कहीं तीसरी किस्त देने से पहले ही बाकी की दो किस्ते भी उनके खाते से ना निकाल ले!
बढ़ते जलवावु प्रदुषण को लेकर दिल्ली स्थित संसद भवन में एक 7 वर्षीय बच्ची ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंता जताते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बच्ची ने अपने हाथों में एक प्लेकार्ड पकड़ा हुआ है जिस पर लिखा है-प्रिय मोदी जी और सभी सांसद क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) कानून पास करें और हमारे भविष्य़ को बचाएं। इस छोटी सी और भोली सी बच्ची की इतनी गंभीर मुद्दे पर मांग ने सभी का ध्यान खींचा है। बच्ची का नाम लिसीप्रिया कंगजुम है जो शुक्रवार को संसद भवन के प्रांगन में खड़ी होकर पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दे पर पीए नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही थी। उसने कहा कि समुद्र का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और धरती का तापमान भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। सरकार को इसपर जल्द ही ठोस और कारगर कानून बनाने चाहिए।
मोदी से मिले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, ट्रेड और रूस आर्म्स डील पर नजर पोम्पियो के साथ विदेश मंत्री जयशंकर की बुधवार को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में भारतीय आईटी पेशेवरों को अमेरिका में काम करने के लिए एच1बी वीजा में दिक्कत और ईरान से कच्चा तेल खरीदने पर पाबंदी जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। पोम्पियो की इस यात्रा के ठीक बाद जापान के ओसाका में 28-29 जून को जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अलग से मुलाकत होगी। ।
सऊदी अरब: महिलाओं की अनोखी शर्त- नौकरी और ड्राइविंग की मिलेगी आजादी, तभी करेंगी शादी सऊदी अरब में जैसे इस्लामिक देश में धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब महिलाओं की स्थिति में सुधार आ रहा है. अब वे अपनी शर्तों पर जी रही हैं. खुद की खुशी और आजादी के बारे में सोच रही हैं. इसलिए तो उन्होंने अपनी जिंदगी का अहम पड़ाव निकाह में खुद को नजरअंदाज नहीं किया है. इसलिए तो अब शादी के बाद ड्राइविंग, पढ़ाई-लिखाई, नौकरी और घूमने-फिरने की आजादी के लिए अब वे बाकायदा पति के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर रही हैं. वे ऐसा इसलिए कर रही हैं, ताकि शादी के बाद किसी भी तरह का कोई विवाद पैदा न हो.
संयुक्त राष्ट्र की श्रमिक एजेंसी ने कार्यस्थल पर प्रताड़ना के खिलाफ ऐतिहासिक समझौते को मंजूर किया कार्यस्थलों पर हिंसा एवं प्रताड़ना को रोकने के लिये अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक समझौते को मंजूरी दी। संयुक्तराष्ट्र की इस एजेंसी के तत्वावधान में सरकारों, नियोक्ताओं तथा श्रमिक समूहों से कठिन बातचीत के बाद यह समझौता स्वीकार हुआ है आईएलओ की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक सम्मेलन में समझौते को शानदार बहुमत से मंजूर कर लिया गया। सदस्य देशों की विधायिका के अनुमोदन के बाद यह संधि कानूनी रूप से बाध्यकारी हो जाएगी।
ब्रिटेन: महिलाओं ने लिया बच्चे न पैदा करने का फैसला, जलवायु परिवर्तन को लेकर दुनिया भर में चिंता चताई जा रही है. इसको लेकर कई तरह के कदम भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया हैं. लिहाजा ब्रिटेन में जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाले एक संगठन की महिलाओं ने बच्चा पैदा नहीं करने का फैसला लिया है. इनका कहना है कि वह नहीं चाहती हैं कि आने वाली पीढ़ियों को ग्लोबल वॉर्मिंग से कोई नुकसान उठाना पड़े. इस संगठन में शामिल महिलाओं ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन गंभीर समस्या बनती जा रही है. उन्हें दुनिया में सूखे, अकाल, बाढ़ और ग्लोबल वार्मिंग का डर सता रहा है. ऐसे में वो चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन की गुणवता बेहतर हो.
-सरकार ने 2025 तक देश से तपेदिक उन्मूलन के लिए एक राष्ट्रीय योजना तैयार की। -राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले में पंडाल दुर्घटना में पंद्रह लोगों की मौत की जांच के आदेश दिए। -उत्तराखंड की नंदादेवी चोटी के लिए गए सात लापता पर्वतारोहियों के शव आई.टी.बी.पी. को मिले। -आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश को रोकने के लिए तैयार अफगानिस्तान
- प्रधानमंत्री ने अर्थशास्त्रियों और अन्य विशेषज्ञों के साथ नीति आयोग में बैठक की। - थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम के उल्लंघन से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। - भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकवाद और आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने संबंधी वैश्विक चिन्ताओं को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। - भारतीय उड्डयन कम्पनियों ने अमरीका और ईरान के बीच तनाव के मद्देनज़र ईरान के विमान क्षेत्र से नहीं गुजरने का फैसला किया। - आई सी सी विश्वकप क्रिकेट में भारत ने अफगानिस्तान को 11रन से हराया! -महिलाओं की एफ आई एच सीरिज फाइनल के खिताब के लिए कल हिरोशिमा में भारत का सामना जापान से होगा।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को सम्बोधित किया। कहा-सरकार का जोर ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने पर। कृषि क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। - राष्ट्रपति ने कहा-सरकार जल्द ही नयी औद्योगिक नीति लायेगी। - तेलुगुदेशम पार्टी के चार राज्यसभा सदस्य भाजपा में शामिल। - हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले में एक बस के खडड में गिरने से 25 लोग मारे गए। - आज भारत समेत दुनिया भर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा । योग को प्रोत्साहन देने और उसके विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा। - आई सी सी क्रिकेट विश्वकप में नाटिंघम में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया