आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रहे हैं भारत सरकार द्वारा नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही है यह दिन उनके साहस और देशभक्ति को याद करने का दिन है उन्होंने आजादी लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिंद के धार-धार भूषण से स्वाधीनता के लिए लोगों को प्रेरित किया था। आज हमारे साथ गांधी व लोहीयावादी विचारक डॉ अनुप सिंह सर के साथ मोबाइलवाणी पर विशेष बातचीत कर जानकारी साझा की।