मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल जिला से सुनील मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे हैं कि सर्वप्रथम मुखिया का शिक्षित होना जरुरी है एवं मुखिया को अधिकार ,कर्तव और शासन की कौन सी योजना किन व्यक्तियों के लिए है और उसके लिए कौन कौन सी स्थितियाँ होनी जरुरी है जिस से लाभ मिल सके और गाँव में कितने विकलांग है कितने लोग शिक्षित एवं कितने अशिक्षित हैं कितने को रोजगार दिला सकता है किस योजना के अन्तर्गत मकान बनवा सकता है ये सारी जवाबदारी मुखिया में होनी चाहिए।