Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Swachha poribesh mor dwaitto episode 3 में हमने सुना की,कैसे लगातार २ दिन कूड़ा न लेने के लिए आने पर बलिआ पाटना क्षेत्र गन्दा हो जाता है और दीदी के सेनेटरी इंस्पेक्टर के पास शिकयत पर सफाई कर्मचारी के २ दिन का पगार काट दिए जाना का डर रहता है और वह कहती हे के वह कचरा लेने रोज़ आएँगी अगर ना आ पाए तो पहले से सूचित करेंगी,आप अपने क्षत्र को साफ रखने क लिए क्या करते है हमे बताएं।
Swachha Poribesh mor daittwa episode 2 में हमने सुना की,घरों से कचरा नहीं उठाए जाने की शिकायत करने पर इंदिरा दीदी सेनेटरी इंस्पेक्टर से बात करती है और व इस समस्या का समाधान के लिए वादा करते हैं
Swachh Paribesh Mora Daitwa- Episode 1 में हमने सुना की ,सूखा व गीला कचरा के लिए घरों में भी रखना होगा दो रंगों का डस्टबिन, ,कचरा अलग करने का मतलब है गीले और सूखे कचरे को अलग करना जिस्से की सूखे कचरे को दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सके ,गीला कचरा, जिसमें रसोई का कचरा, फल के छिलके, सड़े फल, सब्जी, बचा भोजन, अंडे के छिलके आदि को डालना है ,गिला कचरा खाद बनाने के लिए भेज दिया जाता है ।और नीला डस्टबिन में प्लास्टिक, , बोतलें, कागज कप, प्लेट, पैकेट अखबार, डिब्बे, बॉक्स, पुराने कपड़े आदि को डालना है।