सबा वार्ड 15 से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती उनकी बस्ती में नालियों की सफाई तोह हुई है पर नाली का कचरा अभी भी वही पढ़ा हुआ है कृपया उसको भेज।
नायको के टीबी से दीपिका नायक साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पहले गन्दा पानी आता था अब पानी साफ़ आरहा है इस के लिए धन्यवाद
जवाहर नगर टिल नंबर ५ से एक श्रोता साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आती, जिस वजह से बाहत परेशानी आती है |
श्री ममता नगर जी, उप आयुक्त जगतपुरा जोन से स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत फीडबैक की सुविधा को इस्तमाल करने का सन्देश दे रही है, उनका कहना है की सार्वजनिक शौचालयो में बानी सुविधाओं को क्रिया इस्तमाल करे जो की सभी तरीके से बेटर की गई है जहा विकलांग जन और ट्रांस पर्सन के लिए अलग सुविधा और नहाने और हाथ धोने, की भी वयवस्था उपलब्ध है, क्रिया इसका सही इस्तमाल करे और फीडबैक दें
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 12 जून पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं उष्ण लहर तथा उष्ण रात्रि दर्ज की गई | पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं उष्ण लहर से तीव्र उष्ण लहर दर्ज की गई | राज्य में मौसम शुष्क रहा | राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 48.0 डिग्री दर्ज किया गया | राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान प्रतापगढ़ में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 30 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी | मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर
कोयल, बाईसी की ढाणी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी नहीं आरहा है दो दिन से। कृपया पानी की वयवस्था करे
मेरा नाम अनोखी है, बाईसी की धानी से साँझा कर रही है, की उनकी बस्ती में पानी नहीं आरहा है कृपया पानी की वयवस्था करे
लक्षिता, सूर्य नगर, आदर्श नगर, गलता जी की निवासी साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में पानी नहीं आरहा है और बहुत ही कम प्रेशर से आरहा है | पानी की वयवस्था करे
नीतीश, आदर्श नगर की निवासी साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में पानी नहीं आरहा है और बहुत ही कम प्रेशर से आरहा है | पानी की वयवस्था करे
में रामेश्वर प्रसाद वार्ड ८४ से साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती में पानी नहीं आरहा है और बहुत ही कम प्रेशर से आरहा है