मेरा नामअनीता बैरवा हैं मैं सीता राम कच्ची बस्ती से , जयपुर वाणी पर साझा कर रही हूँ की हमारे यहां कचरे की आ नहीं आ रही हैं और कचरे की गाड़ी दूर आती हैं जिससे हम कचरा डालने नहीं जा पाते हैं आप कचरे की गाड़ी हाथ गाड़ी हमारे यह बेझे।

मेरा नाम मंजू हैं मैं जवाहर नगर से , जयपुर वाणी पर साझा कर रही हूँ की हमारे यहां पर सफाई कर्मचारी सफाई नहीं करते हैं और कचरे की गाड़ी भी नही आती हैं और सड़क का कचरा भी नहीं उठाती हैं तो कृपा आप हमारी ससा का हल करे।

मेरा नाम अंजलि है मै जयपुर वाणी पर साँझा कर रही हु की जवाहर नगर टीला न . 3 मै सफाई कर्मचारी सही से सफाई नही करते है |कृपया इस समस्या का समाधान करे |धन्यवाद

मेरा नाम नेहा हैं मैं नहरीका का नका से , जयपुर वाणी पर साझा कर रही हूँ की हमारे यहां पर कचरा सड़क फैला हुआ पर सफाई कर्मचारी सफाई तो करते हैं लेकिन कचरा इकड्डा कर करके सड़क पर छोड़ जाते हैं और साथ में कचरे की गाड़ी भी कचरे को साफ नहीं करके ले कर नहीं जाती हैं।

मेरा नाम दिव्या है मै जयपुर वाणी पर साँझा कर रही हु की सहीद इंदिरा ज्योति नगर मै सफाई कर्मचारी सफाई करके कचरा वही छोड़ देते है |कृपया इस समस्या का समाधान करे |धन्यवाद

मेरा नाम नजमा है मै जयपुर वाणी पर साँझा कर रही हु की भट्टा बस्ती मै कचरे की गाड़ी नही आती है |कृपया करके कचरे की गाड़ी भेजे |धन्यवाद

मेरा नाम अशोक है मै जयपुर वाणी पर साँझा कर रहा हु की बेरवा बस्ती मै सीवर के चेम्बर भर गये है |कृपया इन्हें खाली करवाए |धन्यवाद

मेरा नाम नसरीन हैं मैं बजरंज नगर से , जयपुर वाणी पर साझा कर रही हूँ की हमारे यहां पर कचरे की गाड़ी नहीं आ रही हैं और कचरे की गाड़ी से नहीं आने पर कचरा सड़क पर फैला हुआ हैं आप हमारी समस्या क हल करे।

मेरा नाम केली देवी हैं मैं बैरवा बस्ती से , जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारी तरफ पानी साफ नहीं आ रहा हैं और पानी के कारण पानी पिने में समस्या आ रही हैं आप हमारी समस्या का हल करे।

मेरा नाम छोटी हैं मैं बैरवा बस्ती से , जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारी तरफ पानी साफ नहीं आ रहा हैं और पानी के कारण पानी पिने में समस्या आ रही हैं आप हमारी समस्या का हल करे।