कमला झालाना कुण्डा से जयपुर वाणी पर साझा कर रही है की बस्ती में शोचालय के खड्डे खाली नही होते है अगर वह खाली करवाते है तो 1000 से 2000 तक लेते है
चांदनी, पर्वतीय कॉलोनी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवरलाइन भरी हुई है कृपया इसको खली करवाए।
कृष्णा, बैरवा बस्ती से साँझा कर रही है की उनकी घर पर सीवर भर गया है कृपया इसको खली करवा दीजिये |
सुधामा पूरी नारी के नाके,से एक आंगनवाडी कर्येकर्ता साँझा कर रही है किउंकि बस्ती में गटर की लाइन भारिहुई है और बहुत बदबू हो राखी है कृपया इसे खुलवाए |
सुदामा पूरी से काजल जयपुर वाणी पर बता रही है की बस्ती में सीवर चेम्बर ओबरफ्लो हो रहे है जुस्से आने जाने में लोगो को बहुत परेशानी होती है सिवर चेंबर की सफाई करवाये
नारी का नाके से से एक श्रोता साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में गटर का पानी इधर उठार फैला हुआ है जिसकी वजह से गन्दगी हर जगह है सफाई कर्मचारी समय पर नहीं आते कृपया कुछ करे
राजीव नगर, से चाम्पा साँझा कर रही है की उनका शौचालय भर जाता है तोह खाली करवाने में दिक्कात आती है कृपया बताये क्या करे।
विजय कवर,आमागढ़,पर्वत कॉलोनी, वार्ड नंबर 84 से साँझा कर रही है की उनके वार्ड में सीवर भर बार भर जाता है जिसके लिए नीले की सफाई तोह कर दी जाती है पर चैम्बर खाली नहीं करवाया जा रहा, न ही उसका मलबा निकला जा रहा है कृपया मद्दत करे और चैम्बर से मलबा खाली कर वाये।
Transcript Unavailable.
सन्नो बानो, विजय नगर से जयपुर वाणी के जरिए अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में सीवर चेम्बर से गंदगी बाहर निकल रही है जिससे आने जाने में समस्या हो रही है हम चाहते है की सीवर लाइन डाली जाए|