पर्वतीय कॉलोनी से सरोज जयपुर वाणी पर साझा कर रहे है की उन की बस्ती में गंदिगी होने से मच्छर पनप रहे है कृपया साफ सफाई करवाए |

मैं यश ट्रांस मेन, आप सभी के सामने माहवारी दिवस के ऊपर आपको ट्रेनस मेन और नॉन बाइनरी ग्रुप की सेनेटरी नैपकिन की आवश्यकता कर माहवारी से सम्बंधित परेशानियों के बारे में अवगत करवाना चाहता हूँ , आशा है आपको ये कार्येक्रम उपयोगी लगेगा।

साक्षी चांदमारी से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती की नालियाँ भरी रहती है जिससे बहुत गंदिगी होती है |

खुशबू जवाहर नगर टीला न. 3 से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती की CTC में साफ सफाई नही है और न ही पानी आता है |

सुमन सुधामापुरी से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में नालियों की साफ सफाई नही होती है |

पार्वती सूशीलपुरा से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में नालियों की साफ सफाई तो होती है लेकिन कचरा वही पर छोड़ जाते है |

ममता शास्त्री नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर चेम्बर भर गए है | कृपया उनको खाली करवाए |

मेरा नाम नसरीन बानो हैं मैं शहीद इंद्रा ज्योति नगर से , जयपुर वाणी पर साझा कर हु की हमारे यहां पर सड़क पर खड्ढे हो रहे हैं और सीवर लाइन नहीं हैं तो आप हमारी समस्या का हल करे।

मेरा नाम शभनम हैं मैं सुन्दर नगर से , जयपुर वाणी पर साझा कर रही हूँ की हमारे यहां पर सीवर लाइन नहीं हैं तो आप सीवर लाइन डलवाने की कृपा करे।

नमस्ते मेरा नाम महरून राणा कॉलोनी से ,जयपुर वाणी पर साझा कर रही हूँ की हमारे यहां पर सीवर लाइन भी नहीं हैं और कचरे की गाड़ी भी नहीं आती हैं और हमारी गली को प्राइवेट कर रह का हैं तो आप हमारे यहां पर सीवर लाइन डलवाये और कचरे की गाड़ी को रोज भेजे।