नूरजाँ ,सुन्दर नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ नालियां टूटी हुई है जिससे रोड पर पानी आ जाता है कृपया नालियों को साफ़ करें और रोड बनवाएँ घरों के सामने पानी भरा रहता है

Transcript Unavailable.

आविदा ,सुन्दर नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में पानी खराब आता है पीने में दिक्कत होती है बीसलपुर की लाइन डलवाएं

जरीना जी, सुन्दर नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही हूँ हमारे यहाँ पर सामने कचरा इकठ्ठा हो रहा है इसकी सफाई करवाने की कोशिश करो इससे बदबू आती है बीमारी फैलती हैमच्छर होते है इसकी सफाई करवाएं

अफसाना ,सुन्दर नगर से जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर कचरे की गाडी समय से नहीं आती है और हम कचरा नहीं डाल पाते है एक दिन छोड़ के एक दिन आती है रोज आनी चाहिए

तबसुम ,सुन्दर नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ सीवर लाइन की बहुत ज्यादा समस्या है दस पन्द्रह दिन में खड्डे भर जाते है उन्हें बार बार खाली करना पड़ता है जिसमे हमें खाली कराने में एक हजार रुपये लगते है कृपया हमारे यहाँ सीवर लाइन डलवाएं

रुक्सार सुन्दर नगर से साँझा कर रही हैं की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है, जिसकी वजह से काफी परेशानी आरही है, कृपया करवाई करे

इमरान, सुन्दर नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी खरा आता है जिसकी वजह से बस्ती में बीसलपुर पाइपलाइन की जरुरत है

सुन्दर नगर से इमरान, जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आरही है कृपया रोज़ कचरे की गाड़ी भेजे

शबनम सुन्दर नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी की गन्दा और खरा आता है जिसकी वजह से बस्ती में बीसलपुर पाइपलाइन की जरुरत है