राजस्थान राज्य के राणा कॉलोनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से नरशिम खान बता रही हैं की इनके यहाँ नालियों की बहुत समस्या है। नालियां साफ़ नहीं होती है और कचड़े की गाड़ी भी नहीं आता है। इसलिए अनुरोध है यहाँ सफाई करवाएं और मच्छड़ की दवा भी छिड़कवायें

राजस्थान राज्य के राणा कॉलोनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से अनमोल बता रही हैं की बस्ती में कचड़े की गाड़ी नहीं आती है और नाली भी ब्लॉक है। इसके लिए इन्होने कई बार डिपार्टमेंट में आप्लिकेशन दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता है। इसलिए अनुरोध है की कचड़े की गाड़ी बस्ती में भेजिए और नाली की सफाई करने वाला को भी की समस्या का निदान हो सके

राजस्थान राज्य जयपुर जिला के राणा कॉलोनी से शायरा मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि गली के अंदर कचरे की गाड़ी समय पर नहीं आती है। कई बार उन्होंने फोन करके कहा है।

राजस्थान राज्य जयपुर जिला के राणा कॉलोनी से तनीषा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में बस्ती में बहुत सारे आवारा कुत्ते रहते है इसकी शिकायत 181 पर की गयी थी लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ है