जवाहर नगर टीला नंबर 7 से ललिता ने बताया कि उनकी सास की पेंशन नहीं बन रही है
राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहर नगर टीला संख्या 7 से नीलम जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनका अभी तक पेंशन एक भी पैसा नहीं आया है। जिसके चलते वह काफी परेशान हैं
जवाहर नगर टीला नंबर 7 से गुडिया जयपुर वाणी पर बता रही है की बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आती है कचरा रोड पर पड़ा रहा है
राकेश टीला नम्बर 7 से जयपुर वाणी पर बता रहे है की उन के यहाँ पर कचरे की गाड़ी नही आ रही है जिससे गलोगो को बहुत दिक्कत आ रही है
हीरा लाल जवाहर नगर कच्ची बस्ती टीला नम्बर 7 से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रहा है की यहाँ पर रोड एवं नालियां ख़राब है जिससे पानी रोड पर बह रहा है और नाले भी टूटे पड़े है तटर इनके चेंबर भी टूटे पड़े है और यहाँ पर अनेक तरह की बीमारियाँ भी पनप रही है जैसे डेंगू ,मलेरिया आदि से बच्चे शिकार हो रहे है और बुखार की भी समस्या है कृपया इसका समाधान करें
नानगी ,जवाहर नगर टीला नंबर 7 से जयुपर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की मेरी पेंशन नहीं आ रही है मेरी उम्र 58 साल है इसके लिए क्या करूँ
गीता ,टीला नम्बर 7 से जयपुर वाणी के माधाम से अपनी बात साझा कर रही है की मेरा आधार कार्ड दिल्ली का है उसे जयपुर में करवाने के लिए क्या करे |
रोशनी जवाहर नगर टीला नंबर 7 से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है वो एक सिंगल विंडो फोरम मेंबर है और उन्होने जयपुर वाणी पर बस्ती की लडकियो से शिकायत करवाई थी कोई सेनेटरी नैपकिन / पैड का वितरण नहीं हो रहा था, अब ये पैड्स आंगवाड़ी पर मिल रहे है जिसके लिए वो जयपुर वाणी को धन्यवाद दे रही हैं
उड़ान योजना में आशा सहयोगिनी द्वारा कार्य जवाहर नगर टीला नंबर 7 से मिथलेश, आशा सहयोगिनी, जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है फील्ड में विजिट करने के दौरान उन्हें पता चला की लडकियो को सेनेटरी पैड्स नहीं मिल रही हैं जिनकी आर्थिकी िस्थति काफी कमजोर है और जयपुर वाणी पर जब उन्होने उड़ान योजना की रिकॉर्डिंग सुनी तोह उन्होंने बस्ती में बात की। महिला अधिकर्ता विभाग से ये बाटे साँझा कर उन्होंने सेनेटरी पैड का वितरण किया
कोमल टीला नम्बर 7 से जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ पर गंदगी रहती है नालियां साफ़ नहीं रहती है इससे हमें बीमारियाँ फैलती हैऔर बारिस का पानी भी भरा रहता है इसलिए हमारे यहाँ कर्मचारी भेजिए और सफाई करवाइए |