राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के जवाहरनगर के टीला संख्या 5 से ललिता जयपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में शिवर लाइन के न होने से हो रही है परेशानी
निकिता शर्मा, टीला नंबर ०५, बस्ती में गन्दा पानी आता है कृपया कुछ करे।
पुष्पा जवाहर नगर से जयपुर वाणी पर अपनी बात साझा कर रही है की उनकी बस्ती में उनकी बस्ती में CTC तो लगे है लेकिन इनमे पानी एक ही समय में डालकर जाते है जिससे लोगो को बहुत परेशानी होती है वह लोग चाह्रते है की उन CTC में दोनों समय पानी डालकर जाए
निहाल देवी ,टीला नंबर 5 से जयपुर वाणी के द्वारा अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ गंदगी बहुत है तथा सीवर भी नहीं है
पूनम जवाहर नगर टीला नंबर 5 से जयपुर वाणी पर बता रही है कचरे के कारण पीछे की तरफ पानी भरा हुआ है जिससे उन लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत आ रही है स्कूल जाने के लिए बच्चे भी उस पानी में से होकर के निकलते हैं जिससे ज्यादा परेशानी हो रही है और उनकी बस्ती कि नालिया इतनी बड़ी हुई है कि उससे कई तरह के मच्छर पैदा हो रहे हैं और मैं रात के समय में काटते हैं जिससे बीमारियां हो रही है उल्टी बुखार जैसी बीमारियां हर घर में किसी को हो रही है
शांति टीला नंबर 5 से जयपुर वाणी पर बता रही है कि उनकी बस्ती में कचरे की गाड़ी नहीं आती है जिस कारण से कचरा रोड पर ही फैला रहता है तो वह लोग चाहते हैं कि उनके यहां पर कचरे की गाड़ी रोज आए
सुगनी, टीला नंबर ०५ जवाहर नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में सीवर चैम्बर भर जाते हैं और कहली करवाने में परेशानी होती है कृपया कुछ करे।
सीमा जवाहर नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमने पहले भी काफी बार इस शिकायत को जयपुर वाणी पर साझा किया है की हमारी बस्ती में टीला नंबर 4 से 7 तक रोड के किनारे वाहन एवं ठेला को खड़ा कर दिया जाता है जिससे बहुत परेशानी होती है हम चाहते है की इस पर कोई कार्यवाही करें
सीमा ,जवाहर नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की उड़ान योजना के बारे में जानकारी का पता चला की आंगनबाड़ी में सेनेटरी नेपकिन के पैकेट्स दिए जाएँगे यहाँ के लोग जो इसके बारे में जानते है वो मुझसे पूछ रहे है की ये योजना कबसे चालू होगी और कहाँ से चालू होगी और कौनसी आंगनबाड़ी में ये उपलब्ध होगी तथा इसके लिए क्या जन आधार चाहिए या नहीं मैं ये जानना चाहती हूँ की ये कब से चालू होगा ताकि में बस्ती में ये जानकारी दे सकूँ|
Transcript Unavailable.