Transcript Unavailable.

परभाती ,ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारी बस्ती में सीवर की सफाई हो गई है इसके लिए धन्यवाद

गिन्नी, ट्रांसपोर्ट नगर से साझा कर रही है की उनकी बस्ती में उनकी बस्ती में बड़ी गाड़ी नहीं आती है, बस्ती की गालियों में हाथ वाली कचरे की गाड़ी भिजवाये

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के ट्रांसपोर्ट नगर से संतोष ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके बस्ती में कचड़े की गाड़ी नहीं आती है और सीवर लाइन भी भरा हुआ है। सड़क में गन्दगी फैली रहती है

गिन्नी ,वार्ड नंबर 84 ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी के माध्यम से अपनी बात साझा कर रही है की हमारे यहाँ जो सीवर लाइन ओवरफ्लो हो रहा था तो नगर निगम की गाडी के द्वारा इसे साफ़ किया गया है इसके लिए धन्यवाद

विजय कवर, वार्ड नंबर 84 , ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है और कह रही है राजेंद्र जी सेनेटरी इंस्पेक्टर, की बची हुए दो चेमबर का भी मालवा जल्द ही बस्ती में साफ़ कराया जाये , बहुत सपोर्ट होगा

बिमला, ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की उनका राशन चालू करवाए, उन्हें राशन नहीं मिल रहा है

भारती, ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है उनके घर में गटर नहीं बाना हुआ है और साफ सफाई भी नहीं होती है उनकी मां विकलांग है , सरकार से रिक्वेस्ट है की टॉयलेट बनव दे

छंगणी देवी, ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रही है की पुलिया के निचे फूलो की काफी दुकान है और वहा कचरे का डिपो बना रखा है, जिसकी वजह से कचरा हर जगह फेल रहा है कृपया कचरा साफ़ करवाये

योगेश, ट्रांसपोर्ट नगर से जयपुर वाणी पर साँझा कर रहे हैं की उनकी बस्ती सीवर भर रहे हैं लोग साँझा कर रहे है की उनकी बस्ती में चैम्बर खली करवाए जाये